ब्लेकमेलिंग के शिकार डाक्टर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
50 लाख की ब्लेकमेलिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने फरियादी डॉक्टर पर भी आरोपी महिला रिपोर्टर की शिकायत पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया। छेडख़ानी हुई अथवा नहीं, आरोपियों द्वारा खींचे गए फोटो व बनाए गए वीडियो की हकीकत जाने के लिए पुलिस ने डॉक्टर को तलब किया है।
जानकारी के अनुसार चैनल के मालिक बनालाल सिंह व सहयोगी अवधेश शर्मा के साथ फोटो ग्राफर व दो महिला रिपोर्टरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने अड़ीबाजी व जबरन घर में घुसने का प्रकरण दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच बनालाल और अवधेश को गिर तार कर चुकी है जबकि बाकी तीन आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। सोमवार को दिन भर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के बाद आज सुबह से क्राइम ब्रांच फिर से कारवाई शुरु कर दी है।
इनका कहना ्र
छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर दीपक मरावी तथा दो महिला रिपोर्टरों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं। संभावना है कि आज शाम तक उनकी गिर तारी कर ली जाएगी। इधर क्राइम ब्रांच ने चेनल के द तर से क प्यूटर व ऑडियो-वीडियो सिस्टम को जब्ज करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई। आरोपियों के डेटा का एनालिसिस भी शुरू कर दिया गया है।
गोपाल धाकड़, एएसपी क्राइम