बेरोजगारी से तंग युवक ने तालाब में कुदकर आत्महत्यरा की
mp03.in संवाददाता भोपाल
बेरोजगारी से तंग एक युवक ने गुरुवार रात खटलापुरा स्थित छोटे तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने अज्ञात मृतक युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कराई, इसके बाद उसकी पहचान हो सकी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार बैरागढ़ निवासी 25 वर्षीय देव कोकलानी पूर्व में एक मोबाइल कंपनी के शोरूम में काम करता था। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के कारण उसकी जॉब चली गई थी। जिसके बाद से ही वह तनाव में रहता था। गुरुवार दोपहर को घर से निकला था। खटलापुरा मंदिर स्थित छोटे तालाब में कुदकर उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद वकील उद्दीन ने उसका शव देखने के बाद में एफआरवी पर सूचना दी थी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। इसी के साथ शव की तलाशी में एक कागज भी बरामद हुआ है। दोनों गीले हो जाने के कारण नहीं खोले जा सके।