बहू-बेटे से तंग रिटायर पुलिसकर्मी ने फांसी लगाई
mp03.in संवाददाता भोपाल
बहू-बेटे की प्रताड़नाओं से तंग एक रिटायर पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों के आधार पर बहू-बेटे पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौतम नगर पुलिस के मुताबिक शारदा नगर निवासी 76 वर्षीय रघुवर दयाल शर्मा पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए थे। बीती 18 अगस्त को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि उनका बेटा जितेंद्र शर्मा और बहू रीतू शर्मा उन्हें प्रताडित करते हैं। इतना ही नहीं आए दिन उनके साथ मारपीट भी किया करते थे। जिससे परेशान होकर वह अपनी जान दे रहे हैं। सुसाइड नोट की जांच और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद बेटे-बहू पर एफआईआर दर्ज की। साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के पास भेज दिया है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।