नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बिलखिरिया स्थित नवीन बस्ती कान्हासैइया में सोमवार शाम एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। करीब एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी एसडीओपी को भेज दी है। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि कविता साहू पति प्रदीप साहू (21) मूलत: जिला बालौज, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। उसकी शादी गत 10 मई को नवीन बस्ती कान्हासैइया निवासी प्रदीप साहू से हुई थी। प्रदीप साहू भी बालौद, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और लंबे समय से यहां अपने परिवार के साथ रह रहा था। पेशे से मिस्त्री प्रदीप ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम वह काम से लौटा था। इस दौरान उसने पत्नी की लाश सिलिंग फेन पर दुपट्टे के सहारे लटकी देखी थी।