शादी के सालभर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

mp03.in संवाददाता.भोपाल
बिलखिरिया थाना इलाके में शादी के एक साल बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं ईटखेड़ी में स्थित एक तालाब में एक लापता वृद्ध का शव मिला है। जबकि हबीबगंज इजाके में महिला वनकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सभी मामलों की जांच की जा रही है।
बिलखरिया टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार आदमपुर छावनी निवासी 20 वर्षीय वर्षा पति अमित चौधरी गृहणी थी। उसका पति अमित एक निजी कॉलेज में पुताई कार्य करता है। जबकि सास आसपास के बंगलों में सफाई तथा ससुर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। गुरूवार दोपहर को सभी अपने-अपने काम पर गए हुए थे। तब वर्षा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के सास और ससुर ने पुलिस को बताया कि अमित शराब पीने का आदी है। नशे में धुत होने के बाद अकसर पत्नी से विवाद करता था। वर्षा उसकी शराब की लत छुड़ाना चाहती थी, पारिवारिक कलेह के चलते पुलिस को महिला द्वारा जान देने की आशंका है।
वृद्ध का शव तालाब में मिला
ईटखेड़ी थाना इलाके में बालकिशन उर्फ बल्का पिता खुशीलाल (70)खिंची ताल गांव में रहते थे। जोकि शराब पीने के आदि थे, और मजदूरी करते थे। बुधवार की रात को वह घर से बिन बताए निकले थे। गुरुवार दोपहर को घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में उनका शव मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अकसर बिन बताए चले जाते और लौट आते थे। यही वजह है कि उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी।
भेलकर्मी की संदिग्ध मौत
गोविंदपुरा स्थित भेल क्वार्टर में रहने वाले दिलीप वर्मा पिता ओमकार वर्मा (55)की गुरूवार दोपहर को घर में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। हादसे के समय वह घर में अकेले थे। परिजनों ने उन्हें कॉल किया। कॉल अटैंड नहीं होने की हालत में पड़ोसियों को कॉल कर चेक करने के लिए कहा गया। पड़ोसियों ने घर पहुंचकर देखा तो मेन गेट खुला था। अंदर दिलीप फार्श पर बेसुध पड़े थे।
वनकर्मी की संदिग्ध मौत
हबीबगंज थाना इलाके में स्थित रवि शंकर नगर में वर्षा पति नीतेश वनकर्मी थीं। गुरूवार को घर मेें बेहोश होकर गिर गई थीं। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।