पड़ोसन ने महिला को बंधक बनाकनर जमकर मारपीट की, मंगलसूत्र व मोबाइल छीना

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में एक महिला को उसकी पड़ोसन ने घर में बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। पड़ोसन ने महिला को मोबाइल फोन और मंगलसूत्र भी छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक तृप्ति बिसेन पति विजय बिसेन (32) पिंक सिटी फेस-2 कोलार में रहती है। बीती 9 मार्च की शाम पड़ोसन किरण से उनका विवाद हो गया था। इसके बाद किरण के घर पहुंची, जहां दोनों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद किरण ने तृप्ति को बंधक बना लिया और उसके जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं तृप्ति को मंगलसूत्र और मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया था। इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।