जमीन के विवाद पर पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया!

mp03.in संवाददाता भोपाल
परवलिया इलाके में सोमवार को जमीनी विवाद पर बेटे और रिश्तेदार के साथ मिलकर पड़ोसी ने एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटों पर चाकू, कुल्हाड़ी और डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के अनुसार बागमोहल्ला निवासी राशिद अली पुत्र मेहमूद अली (26) का पड़ोस में रहने वाले हाकम अली से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह करीब दस बजे हाकम अपने बेटे मुनव्वर अली और रिश्तेदार हसीब अली के साथ उनके घर पहुंचा। जहां आरोपियों ने पहले गाली गलौच की और फिर कुल्हाड़ी, चाकू व डंडे से हमला कर दिया। राशिद को बचाने आई उसकी मां सलमा और भाई रईस पर भी चाकू से हमला किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मद्द से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।