नाबालिग बच्ची के घर में घूसकर पड़ोसी युवक ने की छेड़छाड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
अवधपुरी इलाके में नाबालिग के साथ घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354, 354 घ, पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
अवधपुरी पुलिस के अनुसार पीयूष नगर निवासी 12 साल की बच्ची स्कूली छात्रा है, जोकि माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहती है। उसके माता-पिता दोनों प्राइवेट कार्य करते हैं। इसी मकान में शुभम दुबे (22) भी किराये से रहता है। शुभम किसी दुकान में काम करता है। चूंकि दोनों एक ही मकान में रहते हैं, इसलिए दोनों में पहचान थी। शुभम अकेला रहता था तो कभी-कभी पीडि़ता के माता-पिता के साथ बैठकर टीवी वगैरह देखने लगता था। दस मई की शाम को वह पीडि़ता के घर में ही था। उस वक्त पीडि़ता अपने कमरे में अकेली थी। अकेला पाकर वह बच्ची का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची ने शोर मचाते हुए अपना हाथ छुड़ाया और भागकर अंदर वाले कमरे में चली गई। इसके बाद आरोपी भी वहां से भाग गया। पीडि़ता के परिजनों ने घटना की जानकारी दो दिन बाद गुरुवार को थाने आकर दी, इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।