प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी युवक-युवती ने फांसी लगाकर जान दी
mp03.in संवाददाता भोपाल
हबीबगंज इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी युवक और युवती ने मंगलवार को घर के नजदीक ही खाली पड़े मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। इनकी कॉल डिटेल से पुलिस की जांच की दिशा तय होगी। फिलहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर ही चल रही है। हबीबगंज पुलिस के अनुूसार शिवाजी नगर में 123 की लाइन निवासी उमेश रैकवार (21) तथा चित्रा शर्मा (20) के बीच दोस्ती थी। चित्रा का उमेश के घर आना-जाना था। उसके युवक की बहनों के साथ भी अच्छे संबंध थे। चित्रा के भाई को उमेश के घर वालों से मिलने पर आपत्ति थी। मंगलपार सुबह दोनों ने एक साथ मोहल्ले में लंबे समय से खाली पड़े मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी व परिजन दोनों को तत्काल लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं आज उनकी कॉल डिटेल निकाली जाएगी। फिलहाल पुलिस दोनों की खुदकुशी को प्रेम प्रसंग की थ्योरी को ही मानकर चल रही है। इधर युवती के शव को पीएम के बाद उसके गांव ले जाया गया। जहां पर बुध्सवार को अंतिम संस्कार किया गया।