बदमाश से गांजे की खेप बरामद, एनडीपीएस का मामला दर्ज
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
परवलिया पुलिस ने शुक्रवार तड़के गांजे की तस्करी में लिप्त बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कलाखेड़ी के पास एक युवक गांजे की खेप लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से तीन किलो गांजा मिला और पुलिस पूछताछ में उसने अपना शाहिद खान होना बताया। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह गांजे की खेप कहां से लेकर आ रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।