पांच सौ रूपए के लिए हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सब्जी कारोबारी युवक की पांच सौ रूपए के लिए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार न्यू आरिफ नगर निवासी शौकत खान पिता फरीद खान ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शाविर प्याज बेचने का काम करता था। 30 अप्रेल को रात्रि करीबन 09.00 बजे शाविर ट्रेक्ट्रर ट्राली लेकर प्याज भरने करोद सब्जी मंडी पहुंचा। साथ में उसके बेटे साजिद (12) व वाजिद (8) साल भी थे। मंडी में वहीद खां ने प्याज भराई के लिए साविर से 500 रूपये मांगे। साविर बोला प्याज बैचकर पैसे दे दूंगा। इसी बात पर गुस्सा होकर वहीद खा ने ट्रेक्टर की टामी से शाविर पर हमला की दिया। शौकत अपने बेटे को बचाने पहुंचे, शाविर नाले के समीप खड़ा था। इसी बीच वहीद खां ने लोहे की टामी से जान से मारने की नियत से साविर के सीने पर मारकर नीचे गिरा दिया। जिसके बाद ताबडतोड़ तीन चार वार लोहे की टामी से उसके सीने पर कर दिए। जिससे साविर की मौके पर ही मौत हो गई। निशातपुरा पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर। मुखबिर की सूचना पर आरोपी वहीद खां पिता रसूल खां को मंडी से ही गिरफ्तार कर लिया।
इनकी अहम भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनि दिनेश सिह चौहान, उनि एमडी अहिरवार अपने साथ उनि हरिशंकर वर्मा, उनि शिवा तोमर, आर. मनीष उपाध्याय, आर. चतर सिंह को रवाना किया गया। पुलिस टीम को आरोपी वहीद खां सब्जी मण्डी के लहसुन-प्याज वाले शेड के पास दीबार किनारे बैठा मिला। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया जिसने जुर्म स्वीकार करते शाबिर खां जो जान से मारनी बात स्वीकार की है।