बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे एमपीईबी कर्मी की पीटाई

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में बिजली बिल नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटने पहुंचे विभागीय कर्मचारी के साथ आरोपी युवक ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय मकसूद बैग एमपीईबी में पदस्थ हैं। बुधवार शाम वह बिलाल कॉलोनी निवासी आफताब के घर बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे। कनेक्शन काटे जाने से नाराज आरोपी आफताब बिफर गया और मकसूब बैग के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद कर्मचारी थाने पहुंचा और आरोपी आफताब की शिकायत कर दी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।