मां के परिचित ने युवती को सरेराह रोककर की छेड़छाड़

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में एक युवती को सरेराह रोककर मां के परिचित युवक ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राहुल नगर निवासी 19 वर्षीया युवती पढ़ाई छोड़ चुकी है। दो दिन पहले वह किसी काम से जा रही थी। जहां रास्ते में उसकी मां के परिचित तेजप्रताप जायसवाल ने उसे रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद वह छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई और थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत कर दी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।