तीन बच्चों की मां को अगवा कर बंधक बनाकर बलात्कार

mp03.in संवाददाता भोपाल।
कोलार इलाके में तीन बच्चों की मां को कार से अगवा कर इटारसी ले जाकर बंधक बनाकर एक पंचर बनाने वाले ने ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। बुधवार सुबह पीड़िता आरोपी के चुंगल से किसी तरह भागने में कामयाब हो गई। शाम को वह घर पहुंची और पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कोलार पुलिस के अनुसार बैरागढ़ चीचली निवासी 27 वर्षीय महिला गृहणी है। उसका पति मजदूरी करता है। दंपत्ति के तीन बच्चे हैं। दंपत्ति के घर के पास नाजिम खान रहता है। जोकि पंचर बनाने की दुकान का संचालन करता है। पीडि़ता के पति और आरोपी के बीच दोस्ती थी। इसी लिहाज से पीडि़ता आरोपी को जानती थी। 31 जनवरी की दोपहर को पीड़िता किसी काम के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे नाजिम मिला, जोकि जबरन उसे कार में बैठाकर इटारसी लेकर गया। जहां एक कमरे में फरियादिया को बंधक बनाकर उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। बुधवार सुबह आरोपी किसी काम के लिए घर से बाहर निकला था। इसी का फायदा उठाकर पीडि़ता भागने में कामयाब हो गई। किसी तरह वह भोपाल लौटी और यहां पति को पूरी घटना की जानकारी दी। हालांकि पति पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा चुका था। पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद में पीड़िता को लेकर पति थाने पहुंचा। जहां आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार करने सहित अन्य धाराओं में के तहत प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।