8 वीं की छात्रा से ज्यादती

mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहजहांनबाद इलाके में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ मोहल्ले में ही रहने वाला एक साल से शारीरिक शोषण करता आ रहा था। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शाहजहांनाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी वाजपेयी नगर मल्टी मेंं रहती है। वह आठवीं कक्षा की छात्रा है। इसी मोहल्ले में अजय मांंझी नाम का युवक रहता है। आसपास रहने के कारण ही नाबालिग और अजय का बोलचाल शुरू हो गया था। पिछले साल जून के महीने में एक दिन अजय ने नाबालिग को किसी काम का बहाना बनाते हुए अपने घर बुलाया था। नाबालिग जब उसके घर पहुंची तो वह घर पर अकेला था। सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की। नाबालिग किसी को कुछ भी नहीं बताए इसके लिए उसने छात्रा को शादी कर लेने का झांसा दे दिया। इस तरह से वह पिछले एक साल से छात्रा के साथ ज्यादती कर रहा था। दो दिन पहले छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी बात बता दी। इसके बाद थाने में जाकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।