निगरानी बदमाश भैया लटेरी का अवैध निर्माण जमींदौज !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश के अवैध अतिक्रमण को मंगलवार सुबह पुलिस व प्रशासन की टीम ने किया जमीदोंज।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गल्ला मंडी में निगरानी बदमाश भैया उर्फ लटेरी पिता मोहम्मद इशाक उम्र 43 साल निवासी मन 176 पानी की टंकी के पास कल्ला शाह का अहाता बरखेड़ी का अवैध कब्जा के अतिक्रमण को नगर निगम अमले द्वारा मंगलवार को हटाया गया। बदमाश भैया उर्फ लटेरी के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद में बल्वा, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट, शासकीय कार्य मे बाधा व जुआ एक्ट समेत करीब 2 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।