निगरानी बदमाश ने स्क्रेप कारोबारी पर की एक लाख की अड़ीबाजी

Share on social media
कारोबारी की शिकायत पर अशोका गार्डन पुलिस ने दर्ज किया मामला
mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन इलाके के एक निगरानी बदमाश ने औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा में स्क्रेप का कारोबार करने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपए की अड़ीबाजी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय अरविंद कुमार सेन पिता किशोरीलाल सेन बजरिया में परिवार सहित रहते हैं। उनका गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से सटे कैलाश नगर सेमरा में स्क्रेप का कारोबार करते हैं। अशोका गार्डन का निगरानी बदमाश अख्तर ने दो दिन पहले फोन कर एक लाख रुपए मांगे। फरियादी ने एक लाख रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने कुछ देर बाद फिर फोन करके जान से मारने की धमकियां देना शुरु कर दी। फरियादी की शिकायत पर अशोका गार्डन पुलिस ने अख्तर के खिलाफ अड़ीबाजी, मोबाइल पर धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि आरोपी निगरनी बदमाश है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है, फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
झूठी शिकायत करने की धमकी भी दी
आरोपी ने दोबारा फोन कर फरियादी को धमकी दी कि अगर तुम एक लाख रुपए नहीं दोगे तो मैं पुलिस में झूठी शिकातय कर दूंगा कि अरविंद सेन मुझसे चोरी का माल खरीदता है। अगर तुम मेरे खिलाफ पुलिस में मुंह खोलेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।