अशोका गार्डन पुलिस द्वारा मोबाईल लूट का किया खुलासा

Share on social media
– लूटा गया मोबाईल बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार
mp03.in संवाददाता भोपाल
दो दिनपहले इलाके में युवक का मोबाइल लूटने की वारदात का अशोका गार्डन पुलिस ने खुलासा कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को रात करीब 8.30 बजे फरियादी मनीष लोधी पिता बलवीर लोधी उम्र 16 साल नि. कैलाश नगर सेमरा भोपाल अपने दोस्त अनुराग के साथ अपनी बुआ के घर जा रहा था जैसे ही सौरभ दूध डेयरी के पीछे पहुंचा तभी पीछे से एक युवक आया और उसके हाथ में रखा ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन छीन कर भाग गया जिसका फरियादी ने व उसके दोस्त ने पीछा किया जो पकड़ में नहीं आया । जिसकी तलाश फरियादी व उसके दोस्त के द्वारा की गई । जिसका पता नहीं चलने पर फरियादी द्वारा दिनांक 04/11/20 को थाने पर रिपोर्ट की गई रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 733/20 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया । अशोका गार्डन पुलिस द्वारा कायमी उपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र तथा आधुनिकतम विवेचना पद्दति की सहायता लेकर आरोपी मोहन सुनहरे उर्फ चोटी पिता गोपीलाल सुनहरे उम्र 23 साल नि. झुग्गी नं. 15 कैलाश नगर सेमरा कलां अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार कर लूटा गया ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 17 हजार रूपये का बरामद किया गया । इसके विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट के 02 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं ।