ब्रिज के पास मिस्त्री का क्षत-विक्षित शव मिला

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में भानपुर ब्रिज के पास एक मिस्त्री का बुधवार रात क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का अनुमान है कि युवक 0ट्रेन की चपेट में आने से कटा है या उसने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से पुलिस इसे हादसा मानकर पड़ताल कर रही है।
छोला थाना पुलिस के अनुसार सचिन अहिरवार पिता दौलत सिंह अहिरवार (22) ग्राम पलासी थाना निशातपुरा का रहने वाला था। वह सत्यनारायण नाम के ठेकेदार के अधीन मिस्त्री का कार्य करता था। कल शाम को वह काम करके लौटा था। इसके बाद वह कहां था, किसी को पता नहीं। देर रात 11:30 बजे सचिन के एक परिचित ने सत्यनारायण को सूचना दी कि सचिन का शव भानपुर ब्रिज के पास रेलवे पटनी पर छत विक्षत हालत में पड़ा है। पुलिस मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।
महिला की मौत
छोला थाना पुलिस के अनुसार ग्राम माहौली निवासी 56 वर्षीय गृहणी पुनियाबाई पति रामभरोसे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुनियाबाई को 22 अगस्त को सड़क पार करते समय अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में पुनियाबाई को गंभीर चोट लगी थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी बाइक चालक का अभी तक पता नहीं चला है।