मिसरोद पुलिस ने बीती रात अल्टो कार से बरामद की 16 पेटी अवैध शराब

mp03.in संवाददाता भोपाल
मिसरोद पुलिस ने सोमवार रात अवैध रूप से तस्करी के लिए अल्टो कार से लेजाई रही 16 पेटी शराब जब्त की। जिसकी कीमत करीब 54 हजार रुपये बताई गई है। इस दौरान कार का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सोमवार-मंगलवार रात करीब 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक अल्टो कार में अवैध शराब भोपाल से मंडीदीप की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने ग्यारह मील के पास चैकिंग लगाई। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताई गई कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और आगे जाकर कार रोककर उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसनके भीतर सात पेटी देशी प्लेन और 8 पेटी देशी मसाला मदिरा रखी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।