एटीएम से चोरी का प्रयास, केश ट्रे तोड़ने की दो बदमाशों ने की कोशिश

Share on social media
– मिसरोद थाना इलाके में स्थित भोजपुर रोड की घटना, पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
mp03.in संवाददाता भोपाल
मिसरोद रोड स्थित एटीएम बूथ में घूसकर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने केश ट्रे तोड़ने की नाकाम कोशिश की। वारदात में असफल हाेने पर बदमाश फरार हो गए। रात्रि गश्त के दौरान एटीएम चेक करने पर पुलिस को जानकारी मिली। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में प्रवेश कर चोरी का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार राम भरोसे अहिरवार चौकीदारी करते हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात वे इलाके में भ्रमण कर रहे थे। रात करीब दो बजे उन्होंने बंगरसिया चौराहा पर बने निजी बैंक के एटीएम को देखा तो उसमें कैश बॉक्स के शटर को पिचका देखा। वे अंदर पहुंचे तो पता चला कि किसी ने कैश बॉक्स के शटर को तोडऩे का प्रयास किया है। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी मिसरोद पुलिस को दी। मिसरोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पता चला कि एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी का प्रयास हुआ। इसके बाद पुलिस ने अज्ञत आरोपियों के खिलाफ धारा 461,457 व 511 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस बैंक के टोल फ्री नंबर पर लगातार बात करने का प्रयास कर रही है, लेकिन टोल फ्री नंबर पर संपर्क नहीं हो रहा है। पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों उमरावगंज निवासी रंजन मीणा और रामदास अहिरवार को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में उक्त वारदात को अंजाम देना कबूला।