नाबालिग ने युवती से कमरे में घुस छेड़खानी कर मोबाइल चोरी किया

Share on social media
mp03.in संवाददाता.भोपाल
कल्याण नगर छोला इलाके में मकान मालिक के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने किराएदार युवती से कमरे में घुस कर छेड़छाड़ की, इसके बाद उसका मोबाइल चोरी कर लिया। जबकि आरोपी पक्ष का तर्क है कि पीडि़ता के परिवार से कमरा खाली करा लिया है, इसलिए वह बेटे को छेड़छाड़ के आरोप में झूठा फंसा रही है।
छोला थाना प्रभारी ने बताया कि 23 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ कल्याण नगर में किराये के मकान में रहती थी। कुछ दिनों पहले ही मकान मालिक ने कमरा खाली करा लिया है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। शुक्रवार को युवती ने मकान मालिक के 16 वर्षीय नाबालिग बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया छेड़छाड़ और चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।