नाबालिग गांजा तस्कर गिरफ्तार
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
छोला मंदिर पुलिस ने गांजे की तस्करी में लिप्त एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पास से एक झोले में मौजूद दो पालिथिन में पेक एक किलो 9 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बालअवचारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीआई अनिल सिंह मौर्य के अनुसार 17 साल का किशोर शिव नगर का निवासी है, गुरुवार शाम को मुखबिर की सूचना पर उसे कैंची छोला की गली नंबर दो से गिरफ्तातार किया गया है। आरोपी के पास एक झोला था। जिसमें दो पैकट मौजूद थे, दोनों पैकेट में गांजा भरा था।