दूध बेचने वाले को अगवा कर जमकर पीटा, फिर छोड़ कर फरार हो गए
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक दूध कारोबारी को कार से अगवा कर उसकी डंडों से जमकर धुनाई लगा दी और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मीनाखेड़ी चीचली बैरागढ़ निवासी दीपक मीना पिता अजब सिंह मीना (19) दूध बेचने का काम करता है। 2 नवंबर को उसका अमित सिंह बघेल नामक युवक से विवाद हो गया था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। इसके बाद बुधवार रात जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था। तभी अमित सिंह बघेल, अपने दोस्त अंकूर और अप्पू के साथ कार से आया और दीपक के साथ मारपीट कर उसे कार में बिठा लिया। इसके बाद तीनों आरोपी उसे लेकर ग्राम सलैया के पास सनखेड़ी ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ डंडे और लात घूंसों से जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे दोबार कार से लेकर गेंहूखेड़ा में छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और आरोपियों पर मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।