सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, ट्रेन से गिरे व्यक्ति ने दम तोड़ा
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
भारत टॉकीज ओवर ब्रिज पर के ऊपर तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति ने रविवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक्सिडेंट करने वाला भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया था। वहीं खजूरी थाना क्षेत्र में अधेड़ की लाश पटरी पर मिली है।
मंगलवारा पुलिस के अनुसार सुंदर नगर सी सेक्टर निवासी वसी आलम पिता अजीम आलम (55)तीन दिन पहले भारत टाकीज पर बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे स्कूटर सवार से उनकी बाइक टकरा गई थी। हादसे में वसी घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में दोनों घायल हुए थे। वसी आलम के सिर में गंभीर चोट आने से इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार के शरीर में कई स्थानों पर फैक्चर है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
– ट्रेन से गिरने से एक की मौत
खजूरी सड़क थाने के बैरागढ़ कला गांव में रविवार रात ग्यारह बजे एक अधेड़ की लाश पटरी पर मिली है। आशंका है कि वह ट्रेन धीमी होने पर उतरने की कोशिश करते समय हादसे का शिकार हुआ होगा। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।