शराब न मिलने पर सेनेटाइजर पीकर अधेड़ ने तलब मिटाई, मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
रोशनपुरा इलाके के एक अधेड़ ने शराब नहीं मिलने पर एक दिन में कई बार सेनेटाईजर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि बिलखिरिया में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार राजभवन के पास रोशनपुरा झुग्गी बस्ती निवासी 53 वर्षीय जगदीश राठौर पुत्र गोविंद परिवार सहित रहता था। जोकि फिलहाल बेरोजगार था। कई दिनों से उसे शराब नहीं मिली थी। 22 फरवरी को तलब मिटाने के लिए घर में रखा सेनेटाईजर उसने पी लिया। कुछ देर बाद उसने दो-तीन बार सेनेटाईजर पी लिया। देर शाम हालत बिगड़ने पर परिजनों को बताया कि उसने सेनेटाईजर पी लिया है। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जगदीश नशे आ आदी था।
किसान ने फांसी लगाई
बिलखिरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया कला में रहने वाले 42 वर्षीय हुकुमचंद पटेल पिता माधवलाल ने बुधववार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हुकुमचंद खेती-किसानी का काम करता था। परिजनों से पूछताछ में खुदकुशी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की होगी।