मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दी

Share on social media
Mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाले एक अधेड़ ने फांसी लगाकर मंगलवार शाम को अपने घर में जान दे दी। वह मानसिक बीमार था और डाक्टर के पास में उसका इलाज चल रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एसआई अमर सिंह के अनुसार बृजेश कुमार कनकने (51) माकन नंबर 76 निर्मल इनक्लेव लालघांटी में रहते थे। वह अविवाहित थे और बड़े भाई के साथ निवास करते थे। बीते कई वर्षों से उनकी मानसिक हालत खराब थी। डाक्टर आरएन साहू के पास में उनका इलाज चल रहा था। कल शाम को उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने भी चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
——————–