मनीष भदोरिया हबीबगंज, रुपेश दुबे को निशातपुरा और अनिल बाजपेई को कमला नगर की कमान

Mp03.in संवाददाता भोपाल.
राजधानी में इन दिनों नगर निगम चुनाव के ठीक 5 दिन पहले शुक्रवार को 9 थाना प्रभारियों की पदस्थापना में फेरबदल कर दी गई है | कांग्रेस पार्टी के आरोप हैं कि जानबूझकर सरकार के इशारे में ये प्रभार बदले गए हैं। हालांकि पुलिस के आला
अधिकारियों ने चुनाव को लेकर कोई बात नहीं की, उन्होंने इसे रूटीन प्रोसेस बताया है।
पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के आदेश पर मनीषराज सिंह भदौरिया को हबीबगंज थाना, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग थाना की कमान सौंपी गई है। इसी तरह, अनिल बाजपेयी को कमलानगर थाना, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा थाना और सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है। टीआई रूपेश दुबे को निशातपुरा थाने का प्रभार दिया गया है। भान सिंह प्रजापति को कतारा हिल्स थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, जहीर खान को गौतमनगर थाना और उमेश यादव को स्टेशन बजरिया थाने से श्यामला हिल्स थाना प्रभारी बनाया गया है।