ट्रैफिक सिग्नल पर युवती को रोककर मनचले ने की छेड़छाड़ !

mp03.in संवाददाता भोपाल
मंगलवार रात न्यूमार्केट के ट्रैफिक सिग्नल पर मनचने ने युवती को रोककर शादी का दबाव बनाया, इंकार करने पर आरोपी ने बदसलूकी कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती कमला नगर थानाक्षेत्र में रहती है। वह न्यूमार्केट की एक दुकान में पिछले चार साल से काम कर रही है। राकेश बावस्कर को वह पिछले दो साल से जानती है। पहले राकेश का बर्ताव उसके साथ अच्छा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह उसे परेशान करने लगा था। वह युवती पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था।मंगलवार रात दुकान बंद होने के बाद घर वापस घर जाने के लिए वह स्टेट बैंक के पास ट्रैफिक सिग्रल के नजदीक खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच राकेश आया उसने शादी के लिए दबाव बनाया। युवतीके इंकार करने पर आरोपी ने बदसलूकी कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दज्र कर लिया है। हालांकि आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।