मोबाइल का नंबर पता लगाकर युवती से छेड़छाड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
बागसेवनिया इलाके में एक युवती का मोबाइल नंबर पता लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उधर टीटी नगर में एक महिला के साथ मनचले ने छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय युवती संजय नगर में रहती है। ग्रेजुएट होने के बाद वह अपने घर में रहती है। आरोपी वैभव गुप्ता के पास पीड़िता का मोबाइल नंबर किसी तरह पहुंच गया था। नंबर मिलते ही आरोपी युवक उसे फोन लगातार परेशान लगा था। गुरुवार को भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। उसकी करतूतों से परेशान होकर थाने पहुंची युवती ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने भी घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर टीटी नगर निवासी 32 वर्षीय महिला के साथ मनचले मोनू उर्फ कौशलेश मोर्य ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने जब उसका विरोध किया तो वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।