लाेकायुक्त टीम ने सहकारी समिति के प्रबंधक के ठिकानें पर दबिश दी, 2 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई उजागर

Share on social media
mp03.in संवाददाता मंदसौर/गौरव तिवारी
लोकायुक्त संगठन की टीम ने शनिवार को सहकारी समिति के प्रबंधक के मंदसौर स्थित निवास पर छापा मारा। कार्रवाई तीन लाख रूपए नगदी समेत 2 करोड़ से ज्याद की काली कमाई उजागर हुई है। देर शाम तक कार्रवाई में जब्त चल-अचल संपत्ति का मुल्याकंन नहीं किया जा सका था।
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के अनुसार धुंधड़का स्थित सहकारी समिति की प्रबंधक नंद किशोर धाकड़ के खिलाफ आय से अनुपातहीन संपत्तियां अर्जित करने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच के बाद शनिवार सुबह छह बजे लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मन्दसौर जिले के ग्राम लदुसा गांव स्थित नंदकिशोर धाकड़ के घर पर दबिश दी। कार्यवाही से पूरा परिवार सकते में आ गया, कार्यवाही के दौरान तीन लाख रूपए कैश, दो मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रेक्टर,i20 कार, 4 मोटरसाइकिल, समेत 2 किलो चांदी, सवा सो ग्राम सोने के जेवरात जब्त किए गए। देर शाम तक धाकड़ की चल-अचल संपत्ति का आकंलन लगाया जाता रहा। हालांकि सूत्रों का मानना है कि अबतक जब्त संपत्तियां करीब 2 करोड़ रूपए से ज्यादा की हैं। जबकि प्रबंधक धाकड़ का वेतन 20 हजार रूपए महीना है। सोमवार तक धाकड़ और उनके परिजनों के बैंको के खातों व लॉकर को भी खुलवाया जाएगा।