लिवइन में डेढ़ साल रहा, गर्भवती होने पर भाग गया

mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में डेढ़ साल लिवइन रिलेशनशीप में रखने के बाद युवती के गर्भवती होने पर युवक भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया के अनुसार 27 वर्षीय महिला साउथ टीटी नगर में रहती थी। वह अपने पहले पति को छोड़कर मायके में रहती थी। मार्च 2019 में उसकी मुलाकात पुष्पेंद्र दांगी से हुई थी, जोकि प्रायवेट ड्रायवरी करता था। बाद में मामला प्रेम-प्रसंग और शादी तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों अंबेडकर नगर में साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। करीब डेढ़ साल तक रहने के बाद महिला गर्भवति हो गई तो वह आरोपी युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को अकेला घर में छोड़कर भाग गया। इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के आधार पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।