65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत की हदें पार

Share on social media
– आरोपी ने 22 साल के आरोपी को पकड़कर धुन डाला, फिर किया पुलिस के हवाले
mp03.in संवाददाता भोपाल
बिलखिरिया इलाके में 65 साल की वृद्धा के साथ कथित तांत्रिक युवक ने मारपीट कर गुप्तांग में हाथ डाल दिया। आरोपी ने वृद्धा को अन्य प्रकार की यातनाएं भी दी हैं। पीड़िता के शोर मचाने पर आस पास के लोग मदद के लिए आ गए।जिन्होंने आरोपी को दबोचकर जमकर धुना, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार कोकता स्थित एक बस्ती निवासी 65 साल की वृद्धा करीब पंद्रह साल से लकवा ग्रस्त है। जिस कारण उनके शरीर का दाहिना हिस्सा ठीक से काम नहीं करता है। उनके साथ उनका बेटा रहता है। जोकि मजदूरी करता है। शनिवार को बेटा काम पर निकल गया था, वृद्धा घर में अकेली थी। दोपहर करीब तीन बजे के आसपास बुजुर्ग महिला पानी पीने के लिए बाहर वाले कमरें में गई थी, जोकि वहीं बैठ गई। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला लादेन उर्फ अर्जुन उनके घर में घुस आया। उसने कहा कि मैं तांत्रिक हूं, तुम्हारा लकवा झाड़ देता हूं। इसके बाद उसने बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर फर्श पर उन्हें पटक दिया। आरोपी बुजुर्ग महिला से अश्लील हरकत करने लगा। बुजुर्ग महिला का कहना है कि आरोपी अर्जुन ने उन्हें जमीन पर पटकने के बाद ज्यादती की और उनके गुप्तांग में हाथ डाल दिया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। बुजुर्ग ने शोर मचाते हुए आरोपी के हाथ में काट लिया था। बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर आरोपी भागने लगा। इसी बीच कुछ पड़ोसी पहुंचे और आरोपी को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी।घटना की जानकारी मिलते बुजुर्ग का बेटा और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी लादेन उर्फ अर्जुन (22) को गिरफ्तार कर लिया ।