बिजली चमकने से गिरे एक्टिवा सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
गुरुवार शाम सर्वधर्म पुल पर अचानक तेज बिजली चमकने से सड़क पर गिरे एक्टिवा सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही एक्टिवा सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के सीने से अज्ञात वाहन गुजर गया, जिससे शरीर की आंते बाहर निकल गई। मृतक की पहचान जवाहर सिंह प्रजापति पिता टीकाराम (55) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब छह बजे तेज बारिश के साथ बिजली चमक रही थी। इसीदौरान 12 दफ्तर निवासी जवाहर सिंह प्रजापति सर्वधर्म पूल से कोलार की तरफ एक्टिवा एमपी04एसए0663 जा रहे थे। अचानक बिजली कड़कने से एक्टिवा सवार जवाहर सड़क पर गिर पड़ा। जिसके सीने और पेट से अज्ञात वाहन गुजर गया। हादसे में एक्टिवा सवार जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आरोपी वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
रजिस्टर्ड मालिक ने गाड़ी ड्राइवर को बेच दी थी
वाहन अनपूर्णा काम्पलेक्स निवासी अनुपमा पत्नी देवेंद्र दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। जिन्होंने अपनी एक्टिवा अपने ड्राइवर गणेश को बेच दी थी। ड्राइवर गणेश ने भी उक्त एक्टिवा 12 दफ्तर निवासी जवाहर प्रतापति को बेच दी थी। जोकि कोलार इलाके में माली का काम करता था।
बारिश में बिजली गुल, सीसीटीवी कैमरों में नहीं हुआ हादसा कैद
जिस वक्त हादसा हुआ उसी समय तेज बारिश होने से इलाके की बिजली गुल हो गई थी। ऐसे में मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे बिजली जाने से बंद हो गए। ऐसे में पुलिस के सामने अब एक्टिवा सवार को किस वाहन ने कुचला पता लगाना बड़ी चुनौती बन रही है।