जानिए किस युवती के घर से रंगे हाथों पकड़ाए स्पेशल डीजी पुरषोत्तम शर्मा!

- राजधानी के एक निजी रिजनल चैनल में एकंर है युवती
- अक्सर स्पेशल डीजी का इस युवती के घर आना जाना था
- शादीशुदा और एक बच्ची की मां है युवती
mp03.in संवाददाता भोपाल
एक युवती के फ्लेट पर पत्नी द्वारा रंगे हाथों पकड़ाने के बाद घर पहुंचते ही उससे बेरहमी से मारपीट के मामले में चर्चाओं में आए स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा को दोनों ही घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से डायरेक्टर अभियोजन के पद से हटाकर गृह विभाग अटेच कर दिया है।
कौन है युवती ?
जिस युवती के फ्लेट पर पहुंचकर स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम को उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, वह युवती राजधानी के एक रीजनल चैनल की एकंर बताई जा रही है। जोकि मूलत: ग्वालियर से ताल्लुकात रखती है। यह युवती शादीशुदा है, और एक बच्ची भी है। लेकिन बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के बाद युवती अपने पति से अलग हो गई है। जोकि नए शहर की एक पॉश कालोनी की मल्टी में फ्लेट पर रहती है। सूत्रों की माने तो स्पेशल डीजी शर्मा को इस युवती के घर अक्सर आना-जाना था।
ग्वालियर के एक चैनल में भी कर चुकी है काम
युवती करीब दस सालाें से मीडिया से जुड़ी है। ग्वालियर के एक निजी चैनल से इस युवती ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जब से यह रिजनल चैनल शुरु हुआ है, तभी से इसी चैनल में जुड़ी हुई है।