कोर्ट में चल रहे मामले में राजीनामे न करने पर चाकूओं से गोद डाला
mp03.in संवाददाता भोपाल
शनिवार रात शाहजहांनाबाद इलाके में कोर्ट में चल रहे पुराने मामले में समझौता करने से इंकार करने पर चार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को चाकूओं से गोद डाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। इधर, अस्पताल में भर्ती घायल की नाजूक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार मकान नंबर 144 मजदूर नगर निवासी चांद पिता अब्दुल शकूर (35) ऑटो चलाता है। उसका विवाद पूर्व में जुबैर व फैजान से हुआ था, मामला न्यायालय में लंबित है। शनिवार को आरोपी पुराने मामले में राजीनामे का दबाव बनाने की नियत से चांद के मोहल्ले में पहुंचे। जहां एक पान वाले की दुकान के पास बदमाशों ने चांद के भतीजे साजिद को बुलाया। बदमाशों ने उसे पुराने मामले में राजीनामे के लिए चाचा चांद को तैयार करने के लिए कहा। बदमाश राजीनामा न करने पर साजिद और चाचा चांद की हत्या करने की धमकी देने लगे। इसी बात को लेकर आरोपियों और सजिद के बीच कहासुनी हुई। विवाद की जानकारी मिलने पर चांद भी वहां पहु़ंच गया। चांद के आते ही जुबैर ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जबकि उसके साथियों ने उसपर करीब आधा दर्जन चाकू के वार किए। बीच बचाव में आए साजिद पर भी बदमाशों ने हमला कर दया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते वक्त बदमाशों ने चांद को धमकी दी है कि राजीनामा नहीं किया तो वह दोनों चाचा-भतीजे का मार देंगे। घायल चांद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनीं हुई है। पुलिस ने जुबैर, फैजान समेत चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।