कलयुगी पिताओं ने किया रिश्तों को शर्मसार, आरोपी पिताओं पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
राजधानी के अयोध्या नगर और हबीबगंज थाने में नाबालिग बच्चियों से उनके पिताओं द्वारा छेड़छाड़ के मामले आए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी पिताओं की तलाश शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर सीएसपी एसके दामले के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी वर्तमान में वर्तमान में बंगलुरू में अपनी मां के साथ रहती है। पूर्व में वह मिनाल रेंसीडेंसी में परिवार के साथ रहती थी। माता-पिता के अलग हो जाने के बाद वह अपनी मां के साथ चली गई तथा पिता भोपाल में ही रुक गए। बंगलुरू की एक थाने में किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि 1 अगस्त 2020 को जब मां घर पर नहीं थी उस समय उसके पिता ने उसके साथ छेडख़ानी की थी। बंगलुरू पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी भोपाल भेज दी। पुलिस ने पिता के खिलाफ छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग से पिता ने की छेड़छाड़
हबीबगंज पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा है। कल दोपहर करीब तीन बजे उसके पिता ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेडख़ानी की। शाम को किशोरी ने अपनी मां को पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।