देहरादून से भोपाल शादी में आई महिला का ज्वैलरी व नगदी से भरा बेग चोरी
mp03.in संवाददाता भोपाल
देहरादून से शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आई महिला का ज्वैलरी और नकदी से भरा हुआ बैग चोरी हो गया। पार्टी के दौरान एक अज्ञात बच्चे ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को बालअवचारी के फुटैज मिले हैं। हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार देहरादून निवासी स्वाती जैन पति प्रवेश जैन (38) शाहपुरा में रहने वाले अनुगृह जैन की शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आई थीं। मंगलवार रात राजहंस होटल मिसरोद में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी महिला ने अपना बैग एक कुर्सी पर रखा और अनुगृह तथा उनकी पत्नी सोनिया के साथ फोटो खिंचवाने लगे। कुछ देर में महिला अपनी कुर्सी के पास लौटी तो उनका हैंड बैग चोरी जा चुका था। जिसमें सोने चांदी के जेवरात, पांच हजार की नकदी, तीन मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज मौजूद थे। शादी की वीडियो चैक करने पर देखा की एक बच्चा उनका बैग चोरी कर ले जा रहा है। उक्त बच्चा कार्यक्रम में मौजूद किसी इनसान के साथ नहीं दिखा है। पुलिस को शक है कि ट्रेंड चोर बच्चे से वारदात को अंजाम दिलाया गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।