आईटी इंजीनियर की लाश घर के बाथरूम में मिली

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बागसेवनिया इलाके में आईटी इंजीनियर युवक की घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। दोस्त की सूचना पर पुलिस ने गेट तोड़कर बॉडी को बरामद किया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार कृष्णा आर्केड बागसेवनिया निवासी सौरभ सैनी पुत्र संतोष सैनी (23) आईटी इंजीनियर था। जोकि फिलहाल निजी कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। गुरुवार रात करीब 11 बजे उसका एक दोस्त वेदप्रकाश उसके घर पहुंचा था। काफी आवाज देने के बाद भी सौरभ ने गेट नहीं खोला। दोस्त वेदप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से गेट तोड़ और प्रवेश किया। घर के बाथरूम में जाकर देखा तो सौरभ का शव पड़ा हुआ था। शव को बरामद कर पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।