इंश्योरेंस एजेंट ने लगाया उद्योग विभाग के बाबू को साढे़ चार लाख का चूना

mp03.in संवाददाता भोपाल
एक इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट ने पाॅलिसी के नाम पर उद्योग विभाग के बाबू को साढ़े चार लाख रुपए की चूना लगा दिया। आरोपी ने पॉलिसी की राशि कंपनी के अकाउंट में जमा करने के बजाए अपने खाते में जमा कर दिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी ओर गबन का मामला दर्ज कर लिया है।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार साउथ टीटी नगर निवासी जुगलकिशोर शर्मा पिता रामकिशन शर्मा (57) विंध्याचल भवन स्थित उद्योग विभाग में बाबू हैं। बीते साल बजाज अलायंज इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट ईशान्त मिश्रा ने उनसे संपर्क किया था। जोकि उनसे कंपनी की पॉलिसी लेने के सिलसिले में बार मिलता रहा तो उन्होने पॉलिसी लेने के लिए सहमति दे दी। पहले उन्होने पचास हजार रुपए की पॉलिसी ली। पैसे लेने के बाद ईशान्त ने उन्हें पॉलिसी दे दी। भरोसा जीत लेने के बाद एजेन्ट ने उनसे ज्यादा पैसों का निवेश करने को कहा। एजेंट की बात मानते हुए शर्मा ने 10 अप्रैल 2019 को नई पॉलिसी लेने के लिए साढ़े चार लाख रुपए का चैक दे दिया। एजेन्ट ने चैक लेने के बाद उसे कंपनी के खाते में जमा करने के बजाए अपने खाते में जमा कर दिया। शर्मा ने पॉलिसी से संबंधित कागजात एजेन्ट से मांगे तो वह टामटोल करने लगा। इसके बाद जब उन्होंने कंपनी के दफ्तर पहुंचे, जहां से पता चला कि उनके नाम की कोई पॉलिसी ली ही नहीं गई है। इसके बाद शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने जांच के बाद एजेन्ट ईशान्त मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी वह ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।