घर में खेलते वक्त पर्दे का फंदा बन जाने से मासूम की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
घर में खेलते समय गले में पर्दे का फंदा कस जाने से मासूम बेहोश हो गया, दस दिन तक अस्पताल में चले इलाज के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार भवानीधाम निवासी नैतिक पिता पंकज शर्मा (10) गत 29 अगस्त को घर मेंं ही इधर-उधर खेल रहा था। इसी दौरान उसने दरवाजे पर लगा पर्दा अपने गले में लपेटना शुरू कर दिया। पर्द को गले में लपेटने के बाद वह लगातार घूमता जा रहा थाा, गर्दन पूरी तरह से पर्दे में फंस जाने से उसका दम घुट गया और वह बेहोश हो गया। अचानक नजर पड़ने पर उसकी मां दौड़ी, तत्काल उसे इंद्रपुरी स्थित अनंतश्री अस्पताल ले जाया गया। घटना के दिन से ही वह बेहोश था, बुधवार को हालत बिगडऩे पर उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी।