कुकृत्य के बाद पानी की टंकी में फेंक कर हुई थी मासूम बच्चे की हत्या !

mp03.in संवाददाता भोपाल
गुनगा इलाके में पानी की टंकी में डूबने से हुई आठ साल के बच्चे की मौत की एफएसएल रिपोर्ट में चौंकाने वाला मोड़ आया है। परीक्षण में यह बात सामने आई है कि मासूम के साथ अप्राकृतिक मैथुन किया गया था। इसके बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने उसे पानी की टंकी में फेंक दिया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ढाई महीने पहले 15 सितंबर को गुनगा थानाक्षेत्र के एक गांव में पानी की टंकी में आठ साल के बालक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची तथा पंचानामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्राथमिक तौर पर पानी में डूबने से मौत का मामला माना जा रहा था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बच्चा एक दिन पहले खाना खाने के बाद अपने घर से निकला था। वह मां से कहकर गया था कि शौच के लिए जा रहा है थोड़ी देर में आ जाएगा। वह देर शाम तक जब नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। बच्चे के गुम हो जाने की सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी। अगले दिन क्रेसर के पास बनी पानी की टंकी में उसकी लाश तैरती हुई पाई गई थी। मासूम के पिता इसी क्रेसर में पत्थर तोडऩे का काम करते हैं। उनका आदिवासी परिवार गांव के बाहर की ओर क्रेसर के पास ही रहता था। पीएम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात कही गई थी। पुलिस को बच्चे के साथ कुछ गलत हरकत होने का शक था इसलिए आगे एफएसएल जांच भी की गई। इस जांच की रिपोर्र्ट कल पुलिस को मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि मौत से पहले मासूम के साथ अप्राकृतिक मैथुन किया गया था। कुकृत्य करने के बाद भी पहचान न हो इसलिए आरोपी ने पानी की टंकी में डूबोकर उसकी हत्या कर दी थी। रिपोर्ट में उक्त तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब इस पूरे मामले की हत्या के प्रकरण के समान जांच की जाएगी। घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिरी बार मासूम को किसने के साथ देखा गया था।