बाइक फिसलने से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

mp03.inसंवाददाता भोपाल
दो दिन पहले बाइक फिसलने के बाद घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सोमवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार परवत सिंह पुत्र जमना प्रसाद (45) निवासी खामखेड़ा ईटखेड़ी प्रायवेट नौकरी करता था। रविवार को वह महमान को छोडऩे के लिए बाइक से चूनाभट्टी इलाके में आया था। यहां से लौटते समय कोलार तिराहे पर उसकी बाइक बारिश के कारण स्लिप हो गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने हादसे की सूचना के बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।