ट्रेन से गिरकर घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
मुंबई से भाई के साथ उत्तरप्रदेश अपने गांव जाते वक्त सुभाष नगर अंडर ब्रिज के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार उतरौला, बलरामपुर यूपी निवासी रामप्रकाश पिता फू लचंद (32) मुंबई में ठाणे में रहकर पीओपी का काम करता था। जोकि 17 अप्रैल को अपने छोटे भाई सुभाष चंद्र के साथ मुंबई से उत्तर प्रदेश अपने गांव जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। भाई के साथ वह जनरल कोच में गेट के पास बैठकर सफर कर रहा था। शनिवार देर रात करीब 1 बजे नींद की झपकी आने के कारण वह चलती ट्रेन से गिर गया। भोपाल में ट्रेन रुकने के बाद छोटा भाई सुभाष उसे एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची है। नया शहर होने के कारण सुभाष किसी तरह हमीदिया अस्पताल तक पहुंचा था। हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर रामप्रकाश की मौत हो गई।