लिफ्ट सुधारते वक्त लिफ्ट में फंसने से घायल इंजीनियर की मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
हनुमानगंज इलाके में मंगलवार शाम चार मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट सुधारते वक्त लिफ्ट में फंसने से इंजीनियर की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार अशोका गार्डन निवासी शिशुपाल सिंह तोमर (40) एक निजी कंपनी में लिफ्ट इंस्टॉलेशन मेंटेनेंस का काम देखता था। उसने पिछले दिनों भारत टॉकीज स्थित भारत क्रोकरी में 4 मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट का इंस्टॉलेशन किया था। लिफ्ट में तकनीकी समस्या आने के कारण बिल्डिंग के मालिक ने शिशुपाल सिंह को लिफ्ट सुधारने के लिए बुलाया था। मंगलवार शाम शिशुपाल लिफ्ट में काम कर रहा था इसी दौरान लिफ्ट में फंस गया। जहां मौजूद लोग ने घायल शिशुपाल को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे वहां देर रात डॉक्टर ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आज घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की जाएगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा की शिशुपाल की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।