कार की चपेट में आने से घायल बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ा

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलानी स्थित बीमा अस्पताल के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार युवक की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि सी सेक्टर अयोध्या एक्सटेंशन में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजन ने उसकी लाश पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकी देखकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो सके हैं।
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार आनंद नगर निवासी विशाल शाह पिता विजय शाह (23) गारमेंट्स शॉप पर काम करता था। सोमवार शाम करीब चार बजे के आसपास वह बीमा अस्पताल, कुबैर डेयरी के पास से गुजर रहा था, तभी उसे तेज रफ्तार वेगन आर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में उसे हाथ-पैर, सिर समेत शरीर में गंभीर चोट आई थी। गंभीर रूप से घायल विशाल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां इलाज के दौरान मंगलवार शाम विशाल की मौत हो गई।
युवक ने फांसी लगाकर जान दी
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार संभव पाठक पिता स्वतंत्र पाठक (19) अयोध्या एक्सटेंशन, सी सेक्टर में रहता था। वह पढ़ाई लिखाई छोड़ चुका था और प्राइवेट काम करता था। उसके माता-पिता प्राइवेट काम करते हैं और बिजनेस के सिलसिले में अजमेर गए हुए हैं। यहां संभव अपने दादा विदुरजी पाठक के पास था। दादा विदुरजी पाठक ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद संभव अपने कमरे में सोने चला गया था। देर रात जब उनकी नजर संभव पर पड़ी तो वह पंखे पर फांसी लगा चुका था। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि संभव के माता-पिता अजमेर से लौट गए हैं और उनके बयान दर्ज होने बाकि है। बयान के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी।