सड़क हादसे में बीते सप्ताह घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

Share on social media
करीब एक सप्ताह पहले परवलिया में हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने मंगलवार दोपहर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम दोराहा सीहोर निवासी वीरेंद्र मीणा पुत्र पुरूषोत्तम मीणा (28) 9 मार्च को मुबारकपुर जोड़ पर सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस टक्कर मारने वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।