लड़के की चाह में सवा माह की बेटी की पानी में डूबाकर हत्या, जल्द होगी मां की गिरफ्तारी

mp03.in संवाददाता भोपाल
खजूरी पुलिस ने एक माह की मासूम बच्ची के पानी की टंकी में डुबने से हुई मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी हत्या उसकी मां ने ही बेटे की चाह में की थी। आरोपी महिला वारदात के बाद बच्ची की लाश देखकर बीमार हो गई है। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में पुलिस उसकी निगरानी कर रही है। ठीक होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
डीआईजी इरशाद वली के अनुसार डेहरिया खजूरी गांव निवासी सचिन मेवाड़ा किसान हैं। सचिन की पत्नी ने बुधवार सुबह 11 बजे परिजन को एक माह की अपनी बेटी किंजल के गायब होने के बारे में बताया। पहले परिजन उसे आसपास खोजते रहे। उसका कुछ पता नहीं चलने पर दोपहर करीब 2 बजे सचिन ने ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस परिजन के साथ खेत और जंगल में बच्ची को तलाशने लगे। पुलिस को लगा कि कहीं कोई जानवर उसे उठाकर न ले गया हो। घंटों की तलाश के बाद भी किंजल का कहीं पता नहीं लगा। ऐसे में पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेनी शुरू की। एक-एक कर सामान को उठाया गया। इस दौरान पुलिस की नजर कमरे में रखी 50 लीटर की पानी की टंकी पर पड़ी। पुलिस ने जब उसका ढक्कन हटाया तो उसमें मासूम नजर आई। पुलिस तत्काल उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीआईजी ने बताया किअब तक की जांच में सामने आया कि बच्ची की मां सरीता ने उसकी हत्या की है। उसे बेटे का मोह था, जिस लालसा में वह अंधी हो चुकी थी। इसी लालच में वह झाड़-फूक भी करा रही थी। बेटे की चाहत में उसने बेटी की हत्या की है। महिला पुलिस की निगरानी में अस्पताल में उपचार करा रही है।