लूट के मामले में 11 सालों से फरार इनामी बदमाश को ससुराल से दबोचा

mp03.in संवाददाता भोपाल
लूट के मामले में 11 सालों से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को 15 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसीरोड़ के लूट के प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी बदमाश उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर के गांव मझावा छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा एडिशनल एसपी शहर-पुर्व/अपराध राजेश डण्डौतिया को बदमाश की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। एडिशनल एसपी दंडोतिया ने नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर और डीएसपी अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी झांसीरोड़ संजीव नयन शर्मा तथा थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम रवाना की गई। पुलिस टीम ने बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त फरार ईनामी बदमाश को धरदबोच लिया गया। जिसने पूछताछ में कबूला कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देकर वहा महाराष्ट्र जाकर छिप गया था। अभी कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम मझावा जिला मिर्जापुर, उ.प्र. स्थित अपनी ससुराल में रहने आया था। पकड़ा गया बदमाश थाना झांसीरोड़ के ट्रक लूट के प्रकरण में वर्ष 2011 से फरार चल रहा था।
यह था मामला