हत्या का बदला लेने मृतक के भाई ने बहनों और साथियों के साथ मिलकर जमानत पर छूटे आरोपी पर गोली चलाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
भाई की हत्या का बदला लेने मृतक के भाई ने जेल से जमानत पर आए आरोपी और उसके परिजनाें पर अपनी बहनों व साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला बोल दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने जेल से जमानत पर आए आरोपी की बहन की स्कूटर जलाकर खाक कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार मल्टीवाजपेयी नगर निवासी रुपेश बिसेले (20) ने बीते साल मोहल्ले में रहने वाले अजय चोटी की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। फिलहाल वह कोर्ट से जमानत पर रिहा होकर आया है। जेल से आने के बाद वह हमले के डर से गोविंदपुरा स्थित अपनी बहन के घर पर रह रहा था। जबकि इस मकान में उसकी मां और छोटी बहन रहती है। गुरुवार रात करीब 12 बजे वह छुपकर अपने कपड़े व जरुरी सामान लेने वाजपेयी नगर गया था। जिसकी भनक अजय चोटी के परिवार को लग गई। जिसके बाद बदला लेने की गरज से मृतक का भाई कपिल, बहन प्रीति और रेखा पड़ोस में रहने वाले साथी अभिषेक,सावन और लंका के साथ हथियारों से लैस होकर आरोपी के घर आ धमका। आरोपियों ने रुपेश को देखते ही उस पर हमला कर दिया। लात-घूसों और डंडो से उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो कपिल ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पांव में लगी है। आरोपियों ने रुपेश की बहन की एक्टिवा को भी आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद सनसनी फैलाने के लिए कपिल हवा में फायर करते हुए बहनों और साथियों के साथ फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास,आगजनी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोट्स
हत्या और आगजनी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नागेंद्र पटेरिया, सीएसपी शाहजहांनाबाद